बड़बोली BSP विधायक का बड़ा बयान- सरकार गिराने के लिए BJP दे रही 50 करोड़ का ऑफर

5/27/2019 6:11:20 PM

भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव के बाद ही बीजेपी कांग्रेस की स्थिरता पर सवाल खड़े कर रही है। साथ ही सरकार गिराने के लिए बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। अब कमलनाथ के मंत्री के बाद बीएसपी की बड़बोली विधायक रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। रामबाई का कहना है कि, बीजेपी लगातार विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। मुझे भी मंत्री पद और रुपये देने की पेशकश की गई थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। रामबाई के आरोप के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है, चुंकी एक दिन पहले ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने सरकार को पांच साल का समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया था। इससे पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रदुम्न सिंह ने 25 से 50  करोड़ के पेशकश करने का आरोप लगाया था।
 

PunjabKesari

बीजेपी दे रही 50-60 करोड़ का ऑफर
दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि, बीजेपी हर विधायक को ऑफर कर रही हैं, लेकिन कोई मूर्ख ही होगा जो उनकी बातों में आएगा। मेरे पास भी एक फोन आया था। उन्होंने मुझे मंत्री पद और पैसे दोनों की बात की। उन्होंने 50-60 करोड़ रुपए देने की बात की। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की तरफ से हर रोज उन्हें प्रलोभन मिल रहे रहे हैं। दिन में कम से कम दो से तीन बार बीजेपी की तरफ से कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं लगातार आ रहे कॉल से परेशान होकर विधायक रामबाई ने आ रहे नंबर को ब्लॉक भी कर दिया।रामबाई ने यहां तक बताया कि मेरे बेटे का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उस दौरान भी एक बड़े नेता वहां पर भी आफर लेकर पहुंच गए थे। हालाँकि उन्होंने उन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News