MP में बसपा 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 3 पर नाम घोषित

3/28/2019 9:01:33 AM

भोपाल: प्रदेश का तीसरा बड़ा राजनीतिक दल सपा-बसपा लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहा है। सपा बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। जिसके तहत बसपा 26 और सपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा ने अभी तक गुना, मुरैना और सतना सीट से अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। जबकि शेष सीटों पर अगले कुछ दिनों में नाम तय होंगे।

PunjabKesari

बहुजन समाजवादी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डीपी चौधरी ने बताया कि बसपा ने चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रखी है। फिलहाल गुना से लोकेन्द्र राजपूत, मुरैना से रामलखन सिंह को प्रत्याशी तय किया है। शेष सीटों राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती प्रत्याशियों का चयन कर रही है, जो आने वाले कुछ दिनों में तय कर लिए जाएगें। चौधरी ने कहा कि पार्टी चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी। चुनाव के दौरान बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि किसी के जाने से बसपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि बसपा राजनीतिक दल के साथ-साथ एक आंदोलन है। किसी के आने-जाने से बसपा आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News