जबलपुर में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, निर्माणाधीन इमारत जमींदोज

Monday, Oct 13, 2025-05:02 PM (IST)

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अवैध मदरसे के निर्माण पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। मामला अधारताल इलाके के कुदवारी का है, जहां अवैध तरीके से नींव डालकर मदरसा बनाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, कुदवारी इलाके के निवासी तकसीम बानो, सोहेल मंसूरी और गुलाम नबी ने खसरा नंबर 80 पर जमीन कब्जा कर अवैध मदरसा निर्माण शुरू किया था। इस पर हिंदू धर्म सेना ने प्रशासन से शिकायत की।

शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन मदरसे को जमींदोज किया। मौके पर पुलिस की टीम भी तैनात रही। इस कार्रवाई में 0.440 हेक्टेयर यानी 920 वर्ग फुट जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। प्रशासन ने पहले ही जांच कर बेदखली का नोटिस जारी किया था और जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena