जबलपुर में फिर चला बुलडोजर, टेमर में 2.40 करोड़ की शासकीय भूमि कराई मुक्त

4/30/2022 2:31:59 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर में आज एक बार फिर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने रांझी तहसील के अंतर्गत डुमना रोड के समीप ग्राम टेमर में स्कूल को आबंटित 12 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।



तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार हाईस्कूल महगंवा को आवंटित इस भूमि पर रविंद्र ठाकुर पिता सूरज ठाकुर निवासी टेमर द्वारा बाउंड्रीवाल व एक कमरा बना कर कब्जा किया गया था। जिसे नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मुक्त कराया गया।



उन्होंने बताया अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का कब्जा प्राचार्य हाईस्कूल महगंवा को सौंप दिया गया है। तहसीलदार रांझी के अनुसार मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 2 करोड 40 लाख रुपये है।

meena

This news is Content Writer meena