भोपाल के मोतीनगर में अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा, विरोध कर रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया नजरबंद
Sunday, Feb 09, 2025-02:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_53_250475275112.jpg)
भोपाल : राजधानी भोपाल के मोतीनगर में रेलवे की अवैध जमीन पर बनाई गई 110 दुकानों पर निगम का पीला पंजा चला। दुकानों और मकान को तोड़ने के लिए 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई हैं। मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। इस बीच कार्रवाई का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं हंगामें की स्थिति बनने की संभावना के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल, सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है। इस कड़ी में मोतीनगर बस्ती में तड़के सुबह 5 बजे नगर निगम लाव लश्कर के साथ पहुंचा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उनके घर में नजरबंद कर लिया गया है। उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।
बुलडोजर के साथ करीब 110 अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। जिसके बाद अब इनका मलबा हटाने का काम जारी है। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है। आगामी दिनों में मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। ऐसे में हंगामा होने की संभावना है। इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।