ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के नाम पर सर्राफा व्यापारी को धमकी,भाजपा नेता गिरफ्तार

5/1/2022 10:11:01 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन):-ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के नाम पर सर्राफा व्यवसाई को धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्वालियर के सिरौल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में रहने वाले शरद गोयल को देर रात एक अनजान नंबर से कॉल आया था । कॉल करने वाले ने शरद गोयल को मिलने के लिए बुलाया । लेकिन जब उन्होंने मिलने से मना कर दिया तो कॉल करने वाले ने धमकाना शुरू कर दिया। व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में की । पुलिस ने संजीदगी से मामले की तफ्तीश की और मोबाइल नंबर के आधार पर सर्चिंग करते हुए गैस संचालक यश छारी को गिरफ्तार किया ।
PunjabKesari
नकारी के मुताबिक छारी भाजपा की जिला कार्यसमिति का सदस्य है और एक गैस एजेंसी चलाता है ।आरोपी यश छारी एक जिम में शरद गोयल के साथ जाता था लेकिन जिम में दोनों के बीच कोई विवाद हो गया था । जिसके चलते यश ने शरद गोयल को फोन पर धमकी दे डाली। यहाँ एक बात और भी गौर करने लायक है कि सिंधिया के पीए का नाम अनिल मिश्रा है, जबकि आरोपी ने शरद गोयल को आनंद मिश्रा बनकर फोन किया था । इससे ऐसा लगता है कि आरोपी यश छारी को सिंधिया के पीए का नाम तक की जानकारी नहीं है।वही आरोपी यश छारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उनके दोनों बेटों देवेंद्र सिंह तोमर, प्रबल प्रताप सिंह तोमर के इर्द-गिर्द भी देखा जाता है। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Desh sharma

Recommended News

Related News