भोपाल में गेहूं का बंपर उत्पादन, बढ़ाया गया गेहूं खरीदी का लक्ष्य

6/4/2020 7:25:14 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में पिछले 35 दिनों में अब तक 63 उपार्जन केन्द्रों पर 29449 किसानों से 289980 मैट्रिक टन की गेहूं की खरीदी की गई है। जबकि पिछले वर्ष जिला भोपाल में 60 दिनों की अवधि में लगभग 21000 किसानों से 190000 मैट्रिक टन की गेहू की खरीद की गई थी। इस वर्ष गेहूं का बम्पर उत्पादन होने से भोपाल में गेहूं खरीदी का लक्ष्य जिला तीन पर संशोधित कराया गया। सर्वप्रथम गेहूं खरीदी का लक्ष्य 230000 मैट्रिक टन था, जिसे संशोधित कर 280000 मैट्रिक टन किया गया था एवं इसे भी पुन: संशोधित कर गेहूं खरीदी का लक्ष्य 300000 मैट्रिक टन संशोधित किया गया।

गेहूं खरीदी को लेकर लॉकडाउन व बम्पर उत्पादन ने शासन प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती प्रस्तुत की। खासकर जिला भोपाल में गेहू उपार्जन का कार्य 20 अप्रैल से प्रारंभ हो पाया जबकि अन्य जिलों में यह कार्य 15 अप्रैल से शुरु हो चुका था। लॉकडाउन के कारण पूरे समय हम्माल की कमी का सामना करना पड़ा, कुछ उपार्जन केंद्रों के कन्टेन्मेंट जोन में आने के कारण उपार्जन कार्य भी प्रभावित हुआ है। कोरोना के कारण कृषि उपज मण्डी में भी खरीदी कार्य विलंव से प्रारंभ होने से गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर भी खरीदी का दबाव बढ़ा था।

इन परिस्थितियों में भी जिला भोपाल के 63 खरीदी केन्द्रों में से 22 केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक एवं 52 केन्द्रों में 80 प्रतिशत से अधिक गेहूं खरीदी की गई। समय की कमी को देखते हुए कई उपार्जन केन्द्रों पर रविवार व अन्‍य शासकीय अवकाश के दिवस में भी खरीदी का कार्य किया गया। इस वर्ष भोपाल जिले में 88 प्रतिशत से अधिक किसानों से गेहूं की खरीदी गई की है, जो अभी भी जारी है। गेहूं खरीदी से बचे हुये उपार्जन केन्द्रों पर कार्य योजना बनाकर गेहूं खरीदी कार्य कराया जा रहा है।

meena

This news is Edited By meena