Video: अजब है बुंदेलखंड, दारु की बोतल में बिक रहा सैनिटाइजर

4/1/2020 3:03:02 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): कोरोना वायरस के बचाव के लिए जहां सैनिटाइजर एक आवश्यक वस्तु बन गई है वहीं बुंदेलखंड में इसे लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां सैनिटाइजर को दारु की बोतल में बेचा जा रहा है। यह हर गली चौराहे पर मेडीकल की दुकानों पर दारु की बोतलों में बड़ी आसानी से उपलब्ध है।

दरअसल, जिले में सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को लेकर दारू बनाने वाली कंंपनियां ही सैनिटाइजर बना रहे हैं। यही वजह यह है कि जहां जल्दबाजी और उपलब्धता के चलते इसे दारू की बोतलों में ही पैक करके सैनिटाईजर का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है। 

मामले पर थोक विक्रेता के सप्लायर ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर साहब और भागीय अधिकारियों के आदेश पर यह सैनिटाईजर छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित कॉक्स डिसलरी (जहां शराब बनती हैं) वहां बनवाया जा रहा है। जिसे भारी तादाद में निर्मित करके दारू की बोतलों में ही पैक कर बाजार में उतार दिया गया है। और अब यह मेडीकल दुकानों में सहजता से उपलब्ध है। वहीं मेडीकल दुकानदार ने बताया कि हमें यह 200/250 ml सेनेटाइजर की बोतल 75 रूपए में मिलती है, जिसे 80, 90, 100 रूपए में आगे बेचा जाता है। 

meena

This news is Edited By meena