शिवराज सरकार ने तीन पूर्व CM को दिए बंगले, बदले में देना होगा किराया

7/28/2018 10:26:53 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को दोबारा बंगले आवंटित किए गए है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने वही बंगले किराए पर देने का आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी, बाबूलाल गौर और उमा भारती को बंगले दिए गए। बंगले आवंटन के लिए नए नई आवेदन प्रक्रिया के तहत इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले दिए गए हैं। अब इन्हें इन बंगलों का किराया भी देना होगा।



इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंगला आवंटित करने पर कोई फैसला नहीं हो सका, क्योंकि सरकार को उनकी तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है।

Prashar

This news is Prashar