पकड़े गए इंदौर के बंटी और बबली, कैनेडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 से अधिक लोगों से ठगे लाखों रुपए

9/21/2022 11:56:23 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): कैनेडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जहां 60 से भी अधिक लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बनाया और लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गया।

दरअसल एमआइजी थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई कि कैनेडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज और उसकी पत्नी ने मिलकर उन्हें लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। जहां फरियादी कंचन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मृदंग पागरी और पत्नी प्रेरणा पारगी प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दोनों पति-पत्नी फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर लोगों को नौकरी दिलाने के नए-नए झांसे देकर अपना शिकार बनाते हैं। जहां शहर में काम करने वाले छोटे-मोटे व्यवसाई कैब ड्राइवर, ऑटो चालक इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री लॉन्ड्री बॉय जैसे लोगों से छोटी छोटी रकम लेकर उन्हें कैनेडा में एक बड़ी होटल और अन्य जगह पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है आरोपी गुजरात फरार हो गया है।

meena

This news is Content Writer meena