रीवा में तेज रफ्तार बस बाइक से टकराने के बाद पलटी, तीन की मौत, कई घायल

Monday, Apr 21, 2025-01:30 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां सेमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बस और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना दोपहर उस वक्त हुई जब एक तेज़ रफ्तार बस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। पुलिस मौके पर, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल मैं भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। यहां ग्रामीणों की भारी भीड़ है, लोग सड़क सुरक्षा को लेकर नाराज़ हैं। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और स्थिति को संभालने में जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News