1 मार्च से MP में बस का सफर होगा महंगा! बस ऑपरेटर्स को मनाकर ‘मामा’ बढ़ा रहे लोगों की मुश्किलें

2/25/2021 6:22:48 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): MP में कल होने वाली प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित हो गई है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन के बाद बस ऑपरेटर्स ने कल होने वाली हड़ताल को रद्द कर दिया है। डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।

गंगवाल बस एसोसिएशन अध्यक्ष शिव सिंह गौड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री ने घोषणा की है कि 1 मार्च से बसों के किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने सरकार पर भरोसा कर शुक्रवार को हड़ताल ना करने का फैसला लिया है।

वहीं, अगर बसों का किराया बढ़ता है तो इसकी मार आम जनता पर पड़ेगी। ऐसे में कहीं न कहीं प्रदेश के लोगों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News