सुकमा में व्यापारी की हत्या, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

7/23/2022 6:44:57 PM

सुकमा (सुमित सेंगर): सुकमा के नक्सल प्रभावित पोलमपल्ली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने देर रात 10:00 से 11:00 के बीच एक व्यापारी के घर में घुसकर पत्नी और बेटी के सामने हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी पर्चे के माध्यम से कोंटा एरिया कमेटी ने ली है। गुरुवार देर रात लगभग 40 से 50 की संख्या में सादी वेशभूषा में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिली। 

धारधार हथियार से हत्या 

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मड़कम जोगा का बेटा देर रात किसी से लौट रहा थाय़ जिसके लिए घर के दरवाजे खुले थे। लेकिन इसकी जानकारी नक्सलियों को थी और बेटे से पहले लगभग 15 की संख्या में सादी वेशभूषा में नक्सली घर के अंदर घुसे और मड़कम जोगा की डंडे और धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद घर के सामने खड़ी मृतक के पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। नक्सली इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। वाहन का टायर फटने के बाद उसकी आवाज को सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।  

 हत्या के बाद इलाके में दहशत

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने जो पर्चा फेंका है। उसके अनुसार ग्राम पोलमपल्ली का निवासी मड़कम जोगा इस साल से पुलिस की मुखबिरी कर रहा था।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh