व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किसान की मौत के बाद गिरवी रखे 10 लाख के गहने लौटाए

5/27/2021 5:09:43 PM

आगर मालवा(फहीम उद्दीन कुरैशी): मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक किराना व्यापारी अनिल जैन ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस व्यापारी की पूरी जिले में प्रशंसा हो रही है। गांव वालों का कहना है कि इस दौर में ऐसा इंसान मिलना मुश्किल है। जो किसी के मरने के बाद लाखों की कीमत वाला सामना वापस लौटा दे। दरअसल, एक किसान कालूसिंह ने अपने दादा की 18 तोले यानी 180 ग्राम की सोने की कांठी, जिसे पुरुष गले में पहनते हैं, उसे तीन माह पूर्व अमानत के तौर पर सुसनेर नगर के किराना व्यापारी अनिल जैन की दुकान पर अमानत के तौर पर रख दिया था। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है और इसकी जानकारी किसान के परिवार को नहीं थी। इस दौरान किसान की मौत हो जाती है और किसान की आत्मा की शांति के लिए गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें किसान के परिवार लोग और रिश्तेदार शामिल होते हैं। ऐसे मौके पर व्यापारी अनिल जैन किसान के घर जाता है और सोने की कांठी जो उसके पास अमानत के तौर पर किसान ने रखवाई थी जिसकी 10 लाख रुपये है उसे वापस कर देता है।  

PunjabKesari

बता दें, मृतक किसान कालूसिंह ने फरवरी 2021 में अपनी सोने की कांठी बैंक से निकालकर किराना व्यापारी अनिल जैन के पास रखवा दी थी।  इस बात की जानकारी अनिल जैन और किसान कालूसिंह के अलावा किसी को नहीं थी। अचानक किसान कालूसिंह की मौत से व्यापारी अनिल जैन विचलित हो गए और वह सोने की कांठी को किसान के परिवार को लौटाने का फैसला कर लेते हैं। अनिल जैन गत दिनों ग्राम बायरा में किसान के घर पहुंचे और उनके परिवार एवं रिश्तेदारों के सामने जब इस सोने की कांठी का खुलासा किया,  तो सभी हैरान रह गए। अनिल जैन ने बताया कि किसान ने मुझे सोने की कांठी वाली बात किसी को न बताने की कसम दी थी। लेकिन अब उनकी मौत हो चुकी है इसलिए वो इस उनके परिवार को लौटाना चाहते हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए आयोजित कार्यक्रम में सबके सामने सोने की रकम लौटा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News