तय वक्त गुजर जाने पर भी पूरा नहीं हो पाया शिवपुरी बायपास का निर्माण

12/31/2018 1:14:17 PM

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजरने वाले फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास का कार्य पूरा न होने के चलते शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम रुका पडा है। जबकि बायपास मार्ग का काम वर्ष 2018 में दुरुस्त हो जाना था। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर से देवास तक बनाए जा रहे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग शिवपुरी के बाइपास फोर लाइन मार्ग पर जगह-जगह सड़क फटी हुई है, कुछ पुल धसक गए हैं, जिनको इसके लोकार्पण के पहले ही फिर से ठीक किया जा रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के शिवपुरी स्थित कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों से जब इस बारे में बात की गई तो उनका इतना कहना था कि शिवपुरी के फोर लाइन बाईपास में कहीं-कहीं रिपेयरिंग का काम चल रहा है तथा रेलवे पुलों की लोड टेस्टिंग होना है जिसके कारण यह अभी आवागमन के लिए यह मार्ग शुरू नहीं किया गया है, जबकि शहर के स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर से होकर अभी जो हेवी ट्रेफिक वर्षों पुराने बाईपास से गुजर रहे हैं, उससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। लोगों को उम्मीद थी कि फोर लाइन का बाईपास अपने निर्धारित समय पर शुरू हो जाएगा लेकिन काफी देर होने के बाद भी यह प्रारंभ नहीं हो पाया है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस मार्ग का लोकार्पण भी नहीं हुआ उसका दुरुस्ती करण कार्य फिर से शुरू हो गया इसके आसपास जो पुलिया के आसपास पैच वर्क किया गया है वह भी स्थानीय पत्थर के पतले पटिया से किया गया है जो जगह-जगह से उखड़ रहा है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar