लोगों को सस्ते मोबाइल का लालच देकर की डेढ़ करोड़ की ठगी, फिर परिवार के साथ हो गया फरार

11/14/2021 3:07:15 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): ठग हमेशा धोखाधड़ी के नए-नए तरीके आजमाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में, जहां सस्ते मोबाइल के लालच में आकर एक दर्जन से भी अधिक लोग शातिर मोबाइल ठग के निशाने पर आ गए। शातिर ठग करीब डेढ़ करोड़ की धोखा धड़ी कर फरार हो गया।

PunjabKesari,न

दरअसल मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां कई फरियादी थाने पर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। की अंकित जायसवाल नामक एक युवक ने अपने आप को अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताकर सस्ते मोबाइल दिलाने के नाम पर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। यहां महंगे मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में दिलवाने का आश्वासन देकर दीपावली पर्व में डिलीवरी का कुछ समय मांगा गया था, और लोग मोबाइल की लालच में अंकित के बैंक खातों में रुपए जमा कराना शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ करोड रुपए शातिर ठग लेकर रातों-रात परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, vicious thugs, mobile thugs, robbed and absconded


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News