2 घंटे 12 मिनट बोलकर CM ने दिया विपक्ष के हर सवाल का जवाब! और इस तरह ढह गया कांग्रेस का 'अविश्वास'

12/22/2022 7:11:16 PM

भोपाल(विवान तिवारी): इस बार के मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की चर्चा जमकर हो रही है। उसका पहला कारण है कई वर्षों के बाद विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव का लाना और उसके बाद उसपर देर रात तक चर्चा होना। कांग्रेस की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सत्र के तीसरे दिन रात के 12 बजे के बाद तक की चर्चा होने के बावजूद पूरी विधानसभा सिर्फ हंगामे में ही डूबी रही। खबर ये आई कि हंगामें के बीच कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता तू तू मैं मैं पर उतर गए और आपसी भिड़ंत भी देखने को मिली।

इन सबके बाद सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सीएम शिवराज ने जो लगातार ढाई घंटे तक बोलते हुए प्रस्ताव के बदले अपने जवाब पेश किए उसने अविश्वास प्रस्ताव को बिल्कुल पूरी तरह से ढक दिया और आखिरकार सदन में ध्वनिमत के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही भी अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हो गई। अब बात करते हैं सीएम शिवराज के कुछ उन जवाबों की जो अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसके साथ में ही उनकी कही गई बातों की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

• 500 रुपए गुरुजी आपने रखे: सीएम

शिक्षकों पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने यह कहा कि अध्यक्ष महोदय मैं विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का अपराध हुआ था तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था। 500 रुपए गुरुजी आपने रखे, शिक्षाकर्मी आपने रखे, अपने बच्चों के भविष्य को चौपट और बर्बाद करने का पाप किया है।

अपनी सरकार पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने ये कहा की हमने शिक्षाकर्मी हो चाहे, गुरुजी हो,पूरे अध्यापक बनाए आज उनकी सैलरी सम्मानजनक है। आज 35, 40,45 हजार रुपया उनको सैलरी मिल रही है।

शिक्षकों की भर्ती का काम लगातार जारी है, एक लाख भर्तियां मैंने की है। अब तक 1 लाख 13 हज़ार की योजना बन चुकी है।

15 अगस्त तक शिक्षकों की भर्तियां भी होंगी, पुलिस में भी भर्ती होगी कोई भी विभाग नहीं छूटेगा, भर्तियों का काम जारी है।

• पिछड़ा वर्ग को छलने का काम किया गया था: शिवराज

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा जातीय समीकरण में प्रभाव रखने वाले पिछड़ा वर्ग पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा पिछड़े वर्ग को छलने का काम किया गया। जिन्होंने यह फैसला किया, स्टे हो जाने दिया और बाद में पीएससी के संदर्भ में एक और फैसला आया तो आपने कहा था पीएससी में भी इसे लागू कर देंगे 27% आरक्षण आप चिंता मत करिए, कल बात हो गई है। इसलिए मैं बहुत विस्तार में नहीं जाना चाहता।

सामान्य वर्ग के गरीबों के कल्याण के लिए भी हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया है। हम किसी समाज को नहीं छोड़ने वाले सभी समाज को लेकर आगे बढ़ते जाना है।

• कान खोल कर सुन लो हम निर्दोषों पर कार्यवाही नहीं करेंगे: शिवराज

प्रदेश में गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही को लेकर के सीएम शिवराज ने यह कहा कि अध्यक्ष महोदय हमने भी कार्यवाही की लेकिन इसके कारण नहीं की। गुंडों पर कार्रवाई की, दबंगों पर कार्रवाई की, माफियाओं पर कार्रवाई की और मैं आज भी कह रहा हूं। कोई इसको अहंकार न कहे ये मन की तड़प है। जो गुंडे- बदमाश हैं, माफिया हैं, अवैध कब्जा करने वाले, गरीबों की जमीन से खेलने वाले हैं। क्या उनको छोड़ा जा सकता है..?

आज मैं कहना चाहता हूं सभी कान खोल कर सुन ले। गुंडे, माफिया, जनता की जिंदगी से खेलने वाले कोई भी हो नहीं बचेंगे लेकिन हम निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करेंगे।

• धाराप्रवाह किसानों को लेकर बिना सांस लिए बोलते गए शिवराज

किसानों का मुद्दा मध्य प्रदेश में सबसे अहम मुद्दा माना जाता है। ऐसे में जवाब पेश करते हुए सीएम शिवराज ने बिना सांस लिए जबकि लगातार विपक्ष की तरफ से हो-हल्ला किया जा रहा था। बोलते चले गए और उन्होंने यह कहा कि अध्यक्ष महोदय, किसानों की सरकार कैसी होती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने, मैं कह रहा हूं केवल ढाई साल में किसानों को जो दिया है वो जानने का अधिकार आपको भी है।

आप सुनिए! शून्य ब्याज दर पर किसानों को 44 हजार 244 करोड़ रुपए का फसल ऋण दिया। किसानों को खेती के लिए बिजली कनेक्शन में अनुदान 35 हजार 972 करोड़ रुपए हमने दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ 15 हजार 196 करोड़ रुपए हमने दिया।

लगातार योजनाओं पर बोलते हुए सीएम चौहान ने ये कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ अभी 6 हजार 352 करोड़ रुपए दिया है। अभी फिर डालने वाला हूं। फसल बीमा योजना की राशि का भुगतान एक क़िस्त दी 3 हजार 372 करोड़ रुपए की तत्काल सरकार बनते ही 6 हजार 16 करोड़ रुपए की और पिछले साल 7 हजार 752 करोड़ रुपए फिर खातों में डाले।

पशुओं के नुकसान पर आपने राहत राशि नहीं बांटी थी। केवल 25% दी थी। कई किसानों को एक पैसा नहीं मिला। हमने पिछले साल 3 हजार 867 करोड़ रुपए डाले।

• सहकारी बैंकों को जो कांग्रेस ने कर्जमाफ़ी के नाम पर राशि नहीं दी वो हमने दी: शिवराज

लगातार कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने ये कहा कि सहकारी बैंकों को जो आपने कर्जमाफ़ी के नाम पर राशि नहीं दी थी वो हमने दी 800 करोड़ रुपए। उद्यान की फसलों की बीमा राशि का प्रदाय हमने किया। 193 करोड़ 66 लाख रुपए।

सोलर पंप योजना में किसानों को अनुदाय 111 करोड़ रुपए, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में 3 हजार 491 करोड़ रुपए, 2 लाख 12 हजार464 करोड़ रूपी हमने किसानों के खाते में दिया। आपने केवल ऊंट के मुंह में जीरा के जैसा कर्जमाफ कर दिया। अब जनता फैसला करेगी किसानों की सरकार कौन सी थी।

meena

This news is Content Writer meena