प्रदेश के बेहतर आर्थिक वातावरण और रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए राज्य सरकार प्रयासरत: CM डॉ. मोहन यादव

Sunday, Nov 10, 2024-02:26 PM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का क्रम जारी है। आगामी 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव होने वाली है। जिसमें निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से जोड़ते हुए, प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के लिए गतिविधियां प्रस्तावित हैं। समिट में सभी सेक्टर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आईटी, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म, भारी उद्योग, एमएसएमई, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग धंधों के माध्यम से राज्य के लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उद्योग और रोजगार संवर्धन के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। 

इस बात की प्रसन्नता है कि प्रदेश के इन प्रयासों के देशभर से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। फरवरी में होने वाली इन्वेस्टर समिट ग्लोबल होगी, जिसकी तैयारी जारी है, इसी क्रम में नवम्बर में ही मैं विदेश भी जाने वाला हूँ। प्रदेश में बेहतर आर्थिक वातावरण बने, लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुरूप यहीं काम मिलें, उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

PunjabKesari मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास से मीडिया को जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन के विचार की सराहना करते हुए कहा कि विकास और जनकल्याण की गतिविधियों के सतत् संचालन की दृष्टि से यह उपयुक्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News