व्यापमं का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली मंजूरी: डॉ. नरोत्तम मिश्रा

2/18/2022 4:52:25 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): शिवराज कैबिनेट की आज अहम मीटिंग में लिए गए निर्णयों को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट ब्रीफिंग की। जिसमें  गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलकर, कर्मचारी चयन बोर्ड करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड अब सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत काम करेगा।

बैठक में एमपी स्टार्ट-अप नीति का अनुमोदन हुआ 

कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एमपी स्टार्ट-अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 का अनुमोदन किया है। कैबिनेट ने नर्मदा प्रगति-पथ को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इसे भारतमाला परियोजना में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही 906 किलोमीटर लंबाई वाला यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News