25 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

12/22/2018 6:31:02 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रिमंडल के गठन की कवायद तेज हो चुकी है। इसके लिए शुक्रवार से की जा रही बैठक लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। जिसमें 25 दिसंबर को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण कराए जाने की संभावना है।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, cabinet

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को अकेले शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद वे 20 दिसंबर की रात नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली में कल पूरे दिन मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बैठकों का दौर चला, जो आज भी जारी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 से 31 दिसंबर तक बाहर रहेंगी। इसे लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों की शपथ 25 दिसंबर की सुबह होने की संभावना है। प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वर्तमान में प्रदेश में करीब 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News