सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट मीटिंग, इन फैसलों पर लगी मुहर

7/7/2022 6:22:07 PM

रायपुर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ में आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक ली। यह कैबिनेट की 45 वीं बैठक थी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने ब्रीफिंग में बताया कि बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।
 

  • राज्य के दलहन फसलों की पैदावार बढ़ाने के अरहर, उडद, मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी
  • छत्तीसगढ़ राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नेशनल, स्टेट हाइवे पर चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध कराएगी
  • निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शिकायतों पर प्रावधानों में संशोधन किया गया
  • पहली, चौथी और पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करने वालों को भी कंडिका में शामिल किया जाएगा
  • कालोनियों सोसाइटियों के लिए एक बार के लिए कर (टैक्स) में छूट
  • गौधान न्याय योजना में वर्मी कंपोस्ट की शिकासितों के बात राशि बढ़ाने का निर्णय। इसमें फिक्स्ड राशि के अलावा भी राशि दी जाएगी।
  • बोनस के रूप में हेलीकॉटर क्रेश मामले में मृत पायलट की पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी दी जाएगी
  • राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत, कर्मचारियों को मिलेगी क्रमोन्नति रजनीश शर्मा एसटीएफ की सेवा अवधि एक साल बढ़ाई गई।
  • रोजगार मिशन एवं राजीव गांधी मिशन के प्रारूप में अनुमोदन खेल युवा कल्याण विभाग में 5 पदों को चिन्हित किया गया था, हाईकोर्ट से मामला खत्म होने पर पद भरे जाएंगे।

meena

This news is Content Writer meena