कमलनाथ कैबिनेट की मीटिंग आज, मिल सकती है कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी

9/25/2019 10:11:44 AM

भोपाल: कमलनाथ कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। बैठक में नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके तहत पार्षद महापौर को चुनेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना से भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। वही मेट्रो भूमिपूजन, बाढ़ और गांधी जयंती को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक में राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक रैंक का एक और पद निर्मित करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि पिछली कैबिनेट में भी गृह विभाग के द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इस नए पद पर 1987 बैच के ADG विजय कुमार को प्रमोट किया जाएगा, वे इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी। 

 

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

  • दो संभागों में पोषण आहार व्यवस्था चार महीने के लिए निजी हाथों में देने का प्रस्ताव
  • रीवा और सागर संभाग में पोषण आहार व्यवस्था
  • इनमें प्रमुख रूप से रीवा, सागर, शिवपुरी और मंडला में पोषण आहार की व्यवस्था निजी कंपनियों के लिए चार महीने और आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा होगी। 
  • आंगनवाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट योजना शुरू करना
  • खनिज पदार्थों पर परिवहन के लाइसेंस शुल्क में वृद्धि।
  • औद्योगिक इकाइयों की छत पर रूफ टॉप व सोलर फोटो वोल्टाइक पॉवर प्लांट की स्थापना।
  • पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और पीथमपुर-धार-महू-इंवेस्टमेंट रीजन में जलापूर्ति।
  • पर्यटन में आतिथ्य शिक्षा संस्थान के अकादमिक पद पैमाने में संशोधन।
  • सीएम यंग प्रोफेशनल फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम।
  • निवाड़ी के लिए दिव्यांग कल्याण का जिला कार्यालय व अमला
  • इंदौर-महू से मनमाड़ नई रेल लाइन में अंशदान के लिए बजट मंजूरी।
  • छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में उपकरण व भवन निर्माण की प्रशासकीय मंजूरी।

 

meena

This news is Edited By meena