VIDEO: कैबिनेट मंत्री ने सिंधिया की प्रतिमा को इस तरह किया नमन

12/30/2018 2:38:37 PM

ग्वालियर: मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रोड शो के दौरान कहा कि अब प्रदेश की गरीब जनता के अनाज पर माफिया डाका नहीं डाल पायेगा। अपने गोदाम नहीं भर पायेगा, अब गरीब का अनाज गरीब को ही मिलेगा वो भी बिना घुना और बिना कंकड़ का।  



मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार ग्वालियर आये प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों ने उन्हें हारफूलों से लाद दिया।  मंत्री तोमर अपने रोड शो की शुरुआत से पहले कटोराताल थीम रोड पर बने सिंधिया छत्री परिसर गए। यहां उन्होंने स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा के सामने साष्टांग दंडवत किया। उसके बाद उन्हें पुष्पहार पहनाए।।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान,  खाद्य मंत्री तोमर ने कहा कि अब प्रदेश का गरीब अनाज के लिए परेशान नहीं होगा, अब उसे घुन लगा या कंकड़ वाला अनाज नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब आईडी नहीं है या थम्ब नहीं लग रहा ये बहाने नहीं चलेंगे।  हमें आदेश दिए हैं कि जो आईडी बंद हो गई हैं उन्हें शुरू कराएं और परिवार की किसी भी सदस्य के थम्ब से राशन दिलवाने की व्यवस्था कराएं।  ये काम 100 दिन में पूरा हो जाना चाहिए।  

 

suman

This news is suman