कैबिनेट मंत्री का BJP पर तंज, बोले- कहां है भोपाल का चौकीदार

4/4/2019 5:03:51 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही एमपी में सियासी चर्चाओंं को बाजार लगातार गरमा रहा है। भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी अपना प्रत्याशी नहीं चुन पा रही। ऐसे में कांग्रेस तंज कसने का कोई मौका नहीं चूक रही है। आबकारी मंत्री ब्रिजेंद्र सिंह राठौर ने दिग्विजय सिंह के सामने उम्मीदवार उतारने में हो रही देरी पर चुटकी ली है। उन्होंने पूछा कि 'बीजेपी बताए अब कहां है भोपाल का चौकीदार'। उन्होंंने कहा कि 'भाजपा भोपाल के लिए उम्मीदवार का चयन करने में सक्षम नहीं है, वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ खड़ा करके बली का बकरा बना रहे हैं।'



दिग्विजय की जीत का किया दावा 
राठौर ने दावा करते हुए कहा कि 'इस बार भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दिग्विजय के सामने बीजेपी की ओर से शिवराज बेहतर उम्मीदवार हो सकते थे। आबकारी मंत्री ने कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में नई शराब की दुकानों को मंजूरी देने के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री को भी निशाना बनाया। बीजेपी के पूर्व मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार ने नई शराब की दुकानें खोलने या देशी-शराब की दुकानों में विदेशी शराब की बिक्री की अनुमति नहीं दी है।'

 

 

suman

This news is suman