साइकिल यात्रा पर निकले कैबिनेट मंत्री तोमर, रास्ते में ही सुनी लोगों की समस्याएं

3/6/2021 4:29:14 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर लोगों को साइकिल चलाने की सलाह देने वाले मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर आज खुद साइकिल से निकले हैं। मंत्री तोमर दो दिनों तक साइकिल चलाकर अलग-अलग वार्डों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई छोटी विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर आज अपने घर से साइकिल लेकल रवाना हुए, हैं और वह साइकिल से शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरेंगे। इस दौरान वह बीच-बीच में लोगों से मुलाकात भी करते रहेंगे।



इसी बीच मंत्री तोमर ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो, इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा साइकिल पर चलना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक बना रहे। जब उनसे यह पूछा गया कि मध्य प्रदेश में लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, तो क्या आप साइकिल चला कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं। प्रदेश की जनता भी साइकिल पर चलाये तो इस सवाल पर उन्होंने कहा साइकिल चलाने से डीजल पेट्रोल का कोई महत्व नहीं है, और डीजल पेट्रोल है। अलग से बहस करें। गौरतलब है कि अपने पिछले प्रवास के दौरान जब मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से बढ़ते डीजल पेट्रोल पर मीडिया ने सवाल किया था। तब मंत्री ने कहा था कि लोग सब्जी लेने मंडी जाए तो बाइक की जगह साइकल या पैदल जाएं, जिससे पेट्रोल भी बचेगा और सेहत भी सही रहेगी।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari