रेलवे के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे आकाश, बढ़ सकती है ताई और भाई में दरार

1/19/2019 11:17:26 AM

इंदौर: प्रदेश के इंदौर में हुए रेलवे के एक कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलवे स्टेशन में सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और साथ ही इंदौर-नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस बीच इस कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड में नाम न होने के कारण आकाश विजयवर्गीय नाराज हो गए और कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। 

वहीं जब इसके बारे में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से पूछा गया तो वो नाराज हो गईं और मीडिया कर्मी को नसीहत देते हुए कहने लगीं कि 'आप राजनीति न करिए, दोबारा ये सवाल मत पूछना।' इसके बाद उन्होंने कहा कि आकाश विजयवर्गीय को कार्यक्रम का न्यौता दिया था इसके अलावा इंदौर के तीनों मंत्रियों को भी बुलाया था। लेकिन वे आए ही नहीं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी ताई सुमित्रा और भाई कैलाश के बीच अनबन की खबरें आई थीं। लेकिन रेलवे के कार्यक्रम में बेटे आकाश को न्योता नहीं+ दिए जाने पर यह अनबन और भी बढ़ सकती है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar