मिलावट की वजह से MP में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, रिपोर्ट में 40% मिलावट का खुलासा: स्वास्थ्य मंत्री

12/21/2019 2:44:36 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने राजधानी भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए मिलावट को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के कारण मध्य प्रदेश में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। मंंत्री ने कहा कि आज ही हमने कैंसर से जौरा विधायक बनवारीलाल शर्मा को खोया था।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में कहा कि यह बड़ा खुलासा मध्य प्रदेश मिलावटी सैंपल की रिपोर्ट में हुआ है। इस दौरान रिपोर्ट में 40 प्रतिशत मिलावट होने का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अबतक 40 रासुका और 106 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि मिलावटखोरी में शामिल होने वाले अधिकारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा या छोटा अधिकारी हो अगर मिलावटखोरी में शामिल हुआ पाया गया तो छोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध में लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सांची दूध में यूरिया की मिलावट पर भी सरकार सख्त है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh