चुनाव में खर्चे का ब्यौरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों पर गाज गिरेंगी, ऐसा होगा एक्शन प्लान

8/14/2022 3:34:33 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है। जिसको लेकर ग्वालियर में अब नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। चुनाव आयोग (election commission) और जिला निर्वाचन की ओर से बार-बार अपील करने के बावजूद नगरी निकाय चुनाव (urban body election 2022) में चुनाव लड़ने वाले पार्षद और महापौर के कई प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चे का ब्यौरा निर्वाचन आयोग को नहीं सौंपा है।

तैयारी होगी सूची: कलेक्टर

ऐसे में जिला निर्वाचन द्वारा अब चुनावी ब्यौरा प्रस्तुत न करने वालों की सूची तैयार की जा रही है और यह सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है। ग्वालियर कलेक्टर (gwalior collector) कौशल विक्रम सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक चुनावी खर्चे का ब्यौरा जमा नहीं कराया है। एक-दो दिन में खर्चे का ब्योरा जमा कराएं नहीं हो आयोग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। जिसमें आयोग ऐसे प्रत्याशियों पर 6 साल के लिए भी लगा सकता है जिला निर्वाचन द्वारा ऐसे सभी प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की जा रही है और अगर उनके द्वारा खर्चे का ब्योरा जमा नहीं कराया गया तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh