लोकसभा चुनाव: MP में कांग्रेस फरवरी अंत तक घोषित करेगी प्रत्याशी

2/10/2019 3:43:01 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पहला कदम प्रत्याशी चयन को लेकर चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के अनुसार, पार्टी राहुल गांधी के फार्मूले के तहत फरवरी के आखिरी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी। वहीं चुनाव में जीत के लिए पार्टी के लोकसभा कमेटी का दल, सलमान खुर्शीद के साथ पंद्रह फऱवरी को भोपाल आएगा। जिसमें प्रदेश के जुड़े मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करने पर चर्चा होगी। 




जीत के मूड़ में बीजेपी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस किसी भी सूरत में बीजेपी को किसी भी सीट पर वॉकओवर देने के मूड़ में नहीं है। पिछले दिनों राहुल गांधी की भोपाल रैली के दौरान मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिय़ा ने सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने की हुंकार से साफ है कि पार्टी के चुनावी सुर अब पूरी तरह से बदल गए हैं। अब तक प्रदेश में बीस से चौबीस सीटें जीतने का दम भर रहे कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी ने दो टूक सभी 29 सीटें जीतने का टास्क दिया है।


 

राहुल गांधी ने दिया कार्यकर्ताओं को लक्ष्य
राहुल गांधी ने भी पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान यह बात रखी थी। राहुल गांधी ने रैली से पहले नेताओं से अलग से चर्चा कर कांग्रेस सरकार के फैसलों और उस पर हुए अमल के जरिए सभी सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम करने को कहा है। यहीं कारण है कि अब कांग्रेस ने बीजेपी के 29 सीटें जीतने के टारगेट को अपना नया लक्ष्य बना लिया है। 

 

 

suman

This news is suman