बच्चियों से हो रही हिंसा के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च, 5 किमी चले पैदल

8/29/2018 3:42:33 PM

विदिशा : बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता के अभियान के तहत शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च महिला और बाल विकास विभाग द्वारा दुर्गानगर स्थित कार्यालय से निकाला, जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए नीमताल गांधी चौक पहुंचकर समाप्त हुआ।

इस कैंडल मार्च के लिए उत्कृष्ट स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को करीब पांच किमी पैदल चलना पड़ा। सांची रोड स्थित उत्कृष्ट स्कूल के इन छात्र-छात्राओं को पैदल ही दुर्गानगर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग बुलाया गया। इसके बाद ये छात्र-छात्राएं दुर्गानगर से उसी मार्ग से वापस कैंडल मार्च के रूप में नीमताल तक पहुंचे।



‘लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत’
नीमताल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि समाज में दुष्कर्मी प्रवृत्तियों के प्रति अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त कानून बनाया है। इस रैली में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश शिवहरे, परियोजना अधिकारी संजय सिंह अन्य अधिकारी-कर्मचारी व आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकताएं व सहायिकाएं मौजूद रहीं।

Prashar

This news is Prashar