रूपा खेड़ी बाईपास पर कार और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
Thursday, Jan 02, 2025-07:17 PM (IST)
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में आने वाले रूपा खेड़ी बाईपास पर बुधवार की शाम को कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, आपको बता दें कि इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने पर तत्काल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की पहचान किशोर और कृष्ण लाल के रूप में हुई है।
किशोर उज्जैन का रहने वाला था और कृष्ण लाल धार जिले का रहने वाला था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम रूम में जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है, हादसे के बाद बाइक और कार दोनों रोड़ के नीचे उतर गई थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतक कहां से कहां पर जा रहे थे। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।