सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर - ट्रॉली से टकराई कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश से बचने 9 लोग ट्रॉली के नीचे बैठे थे
Sunday, Sep 29, 2024-12:56 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास एक तेज रफ्तार सफारी कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस घटना के समय बारिश हो रही थी जिस कारण कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठे थे। दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, पांच लोग घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुटिया निवासी 18 वर्षीय अखिलेश पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र 18 साल अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली में भूसा भरकर छतरपुर शहर के नौगांव रोड़ पर आया था। ट्रॉली खाली करने के बाद वह अपने साथी नरेन्द्र पुत्र सुकन यादव उम्र 18 वर्ष और राहुल के साथ अपने गांव जा रहा था। फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास अचानक बारिश होने लगी।
जिस कारण अखिलेश ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने साथियों के साथ बारिश से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे बैठ गया। वहीं बाईक से ग्राम दिदौनिया जा रहे धर्मेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह और केशु ने ट्रॉली के नीचे लोगों को बैठा देखा तो वे भी बारिश से बचने के लिए बाइक रोककर ट्रॉली के नीचे बैठ गए। इसी बीच छतरपुर से खजुराहो की ओर जा रही एक तेज रफ्तार सफारी कार के चालक का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए सीधे ट्रॉली में जा घुसी। कर में घटना के समय नरसिंहगढ़पुरवा निवासी शक्ति सिंह सोलंकी, उनकी पत्नी डॉली राजा और 10 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह सवार थे। दुर्घटना में सफारी चालक शक्ति सिंह के अलावा बारिश से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे बैठे दिदौनिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सफारी कार में सवार 10 वर्षीय धनंजय सिंह, ट्रॉली के नीचे बैठे 4 वर्षीय केशु राजा, अखिलेश यादव, नरेन्द्र यादव और राहुल यादव घायल हो गए।
मृतक शैलेन्द्र सिंह की पत्नी डॉली राजा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई हैं। घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में तीनों लोगों को मृत घोषित करते हुए घायलों का इलाज शुरु किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 वर्षीय केशु राजा को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। एएसपी विक्रम सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों और पीडि़त परिजनों से मुलाकात है।