नाले के तेज बहाव में बह गई कार, ग्रामीणों ने दो लोगों को बचाया

8/27/2019 11:18:40 AM

नसरुल्लागंज (अमित शर्मा): सीहोर के नसरुल्लागंज के चकल्दी गांव के पास तेज बहाव के कारण एक कार नाले में बह गई। हालांकि कार में सवार दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।



जानकारी के अनुसार कार चालक महेंद्र सिंह मेवाड़ा खाद गोदाम प्रभारी नसरुल्लागंज अपने भांजे मयंक मेवाड़ा के साथ भोपाल जा रहे थे, लेकिन झोलियापुर ग्राम के पास रास्ते में पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद था, जिसके चलते वे वापस नसरुल्लागंज आ रहे थे, लेकिन तभी तेजी से हो रही बारिश से खडलिया नाले में पानी बढ़ने से कार नाले में बह गई दोनों कार सवारों को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए महेंद्रसिंह मेवाड़ा ने बताया कि जाते समय नाले मे पानी नही था लेकिन जब लौट कर आये तो अचानक पानी बढने लागा जब तक पार करते इतना पानी बढ गया कि कार उसमें बह गई।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar