कार्मेल विद्यालय करेली में 25वीं वर्षगांठ का धमाका: ‘एक अनोखी धरोहर’ रजत जयंती और वार्षिक उत्सव की भव्य झलक

Monday, Nov 24, 2025-12:42 PM (IST)

करेली (रोहित अरोरा): नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल विद्यालय ने अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह एवं वार्षिक उत्सव ‘एक अनोखी धरोहर’ का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक विविधता का उत्कृष्ट समावेश रहा।

PunjabKesari, Caramel School, Kareli, Silver Jubilee, Ek Anokhi Dharohar, Annual Fest, 25 Years Celebration, Student Performances, Cultural Event, Grand Celebration, Education, School Event

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश सोनी (पूर्व राज्यसभा सांसद), रामसनेही पाठक (जिलाध्यक्ष, बीजेपी), सिस्टर रीटा (प्रोविंशियल सुपीरियर, बिलासपुर) और डॉ. फादर सिरिल (अध्यक्ष, सी.एम.आई. समिति भोपाल) उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बैंड दल ने गरिमामय ढंग से किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, संस्था प्रबंधक फादर जॉनसन और प्राचार्य फादर केल्विन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य ने माहौल को आध्यात्मिक और मंगलमय बना दिया। प्राचार्य फादर केल्विन ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय की 25 वर्ष की सफल यात्रा और शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य आकर्षण रहा छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन ‘एक अनोखी धरोहर’, जिसने विद्यालय की समृद्ध परंपरा, शिक्षा के मूल्य और विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रभावी रूप से उजागर किया।

किंडरगार्टन के बच्चों ने आकर्षक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य, आसामी नृत्य, अहीर नृत्य, जय हो, वंदे मातरम, आशाएँ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अतिरिक्त योग एवं पी.टी. आधारित ‘भाग मिल्खा भाग’ थीम पर फिटनेस प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्य अतिथि कैलाश सोनी ने विद्यालय प्रबंधन को उत्कृष्ट शिक्षण सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और कार्मेल विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने पूर्व प्रबंधकों को निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया और 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पालीवाल अवार्ड से सम्मानित किया।

PunjabKesari, 600

डॉ. फादर सिरिल ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी और पूर्व प्राचार्यों व 12वीं कक्षा के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया। रामसनेही पाठक ने विद्यालय को बुलंदियों तक पहुँचाने वाले सभी को बधाई दी और पूर्व उप प्राचार्यायों को सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में गंगा हाउस को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गई। प्राचार्य और संस्था प्रबंधक ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामनाओं और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ। कार्मेल विद्यालय के इस रजत जयंती उत्सव ने नगरवासियों के हृदय में अविस्मरणीय स्मृति अंकित कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News