Video: MP के अस्पतालों में लापरवाही की हद, इंजरी होने पर वार्ड बॉय ने की पैंट के ऊपर ड्रेसिंग

1/19/2019 4:40:11 PM

बड़वानी: मध्य प्रदेश में को अजब-गजब प्रदेश कहा जाता है। क्योकिं यहां कोई न कोई अनोखी घटना देखने को मिलती रहती है। ताजा मामला जिले के सेंधवा सरकारी अस्पताल का है यहां पेशेंट के पैर में इंजरी होने पर पैंट के ऊपर से ही ड्रेसिंग कर दी गई। इतना ही नहीं यह ड्रेसिंग ड्रेसर की जगह अस्पताल के वार्ड बॉय द्वारा की गई है। ड्रेसिंग में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद अस्पताल के बीएमओ वार्ड बॉय पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।



दरअसल ग्राम दिवानीया निवासी शोभाराम बाइक से गिरकर घायल हो गया। इलाज के लिए युवक को उसके साथी सिविल अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में उपस्थित कर्मचारी वार्ड बॉय ने उसकी ड्रेसिंग की। युवक के पंजे की चोट पर तो ड्रेसिंग सही की गई लेकिन पैर और घुटनों की चोट के लिए युवक द्वारा पहनी गई जींस के ऊपर ही पट्टी बांध दी गई। जब युवकों के साथियों ने इसका विरोध किया तो फिर से वार्ड बॉय ने पेंट को काटने के बाद उसकी पट्टी को दुरुस्त कर दिया। जब इस संबंध में अस्पताल के बीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने लापरवाही पर वार्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन उन्होंने बताया कि 100 बिस्तर के अस्पताल में मात्र एक ही ड्रेसर है जिस वजह से वार्ड बाय से भी ड्रेसिंग का काम करवाना मजबूरी है और सीएमएचओ से लेकर एसडीएम तक सब को इस बारे में अवगत कराया लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR