BJP विधायक सहित 50 कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज, ये है मामला

6/5/2019 6:04:56 PM

इंदौर: शहर की महात्मा गांधी रोड थाना पुलिस ने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत 50  कार्यकर्ताओं के खिलाफ बगैर अनुमति प्रदर्शन करने पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इसी मामले में चार उपनिरीक्षक पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)शहर रुचि वर्धन मिश्र के अनुसार, मंगलवार सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ यहां सूबे की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिजली कटौती और बिजली आपूर्ति बंद किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। यहां पुलिस की उपस्थति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुखोटे पहन हाथो में लालटेन लेकर विरोध किया था।
 

एसएसपी ने आगे बताया कि, कल प्रदर्शन के दौरान वहां तैनात चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी शिकायत मिली थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन को रोकने का प्रयास नहीं किया। प्रथम द्दष्टया वहां तैनात चारों पुलिस कर्मियों पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाये जाने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। कारर्वाई की जद में आये विधायक आकाश विजयवर्गीय भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं।

suman

This news is suman