अभिनेत्री अमीषा पटेल पर इंदौर में केस दर्ज, जारी हो सकता है वारंट

11/30/2019 12:10:06 PM

इंदौर: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में इंदौर में केस दर्ज किया गया है। शिकायकर्ता के वकील नीतेश परमार के अनुसार, अमीषा पटेल ने निशा छीपा को 10 लाख रुपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया। अमीषा ने फिल्म निर्माण के लिए छह महीने पहले कैश लिया था।


बताया जा रहा है कि चेक बाउंस होने के बाद कई बार चक्कर काटने के बाद भी पटेल ने पैसे नहीं दिए हैं, जिस पर अब उनके खिलाफ इंदौर की निशा छीपा ने कोर्ट में केस किया गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने आगे बताया कि हमने अमीषा पटेल को नोटिस भेजा जो उन्हें नहीं मिला। सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी 2020 है, अगर अमीषा उस दिन उपस्थित होने में विफल रहती हैं तो उनके नाम पर वारंट जारी हो सकता है।



बता दें कि चेक बाउंस का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले उनके खिलाफ रांची की कोर्ट में भी तीन करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला विचाराधीन है जिसमें उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो चुका है।

 

meena

This news is Edited By meena