कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री राजपूत के भतीजे पर अवैध उत्खनन का मामला दर्ज

8/13/2019 12:33:05 PM

सागर: कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे रंजीत सिंह पिता गुलाब पर जमीन पर कब्जा व अवैध रुप से काली फर्शी पत्थर उत्खनन करने का मामला सामने आया है। जिस पर खनिज विभाग ने मंत्री के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपी है। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि शाहगढ़ तहसील के रतनपुर स्थित 0.92 हेक्टेयर भूमि मालिक जया ठाकुर है।

दरअसल, बीते दिनों शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने टीएल बैठक में रंजीत सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत निवासी जेरई के खिलाफ अवैध उत्खनन को लेकर जांच के आदेश दिए थे। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि शाहगढ़ तहसील के रतनपुर स्थित 0.92 हेक्टेयर भूमि मालिक जया ठाकुर है। लंबे समय से रंजीत सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत निवासी पोस्ट जेरई कब्जा कर इस पर अवैध उत्खनन कर रहे थे। मौके पर अवैध उत्खनन गड्ढे का नाप किया गया जिसकी लंबाई 37 मीटर, चौड़ाई 8.70 मीटर व गहराई 4 मीटर पाई गई। मौके पर 1.60 मीटर ओवर वर्डन पाया गया। इस हिसाब से 1287.6 घन मीटर खनिज पत्थर का अवैध उत्खनन पाया गया। जिसका प्रकरण भू- राजस्व संहिता की धारा 247 (7) के तहत दर्ज किया गया। 1287.6 घन मीटर के उत्खनन का मूल्य 5 लाख 15 हजार 40 रुपए आंका गया है। इसके हिसाब से उत्खनित खनिज के बाजार मूल्य का 4 गुना रुपए के हिसाब से 20 लाख साठ हजार एक साठ रुपए अनावेदक पर अर्थ दंड प्रस्तावित हुआ है।

आपको बता दें कि जया ठाकुर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव है। जया ठाकुर ने बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि गोविंद सिंह मेरी जमीन पर अपने भतीजे के माध्यम से अवैध खनन करवा रहे हैं। याचिका में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar