छतरपुर में 11 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 3 घंटे में आरोपी को पकड़ा

Thursday, Mar 06, 2025-10:53 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 11 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां आरोप है कि पड़ोसी ने ही बच्चे की हत्या कर दी है, जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।घटना छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी की है। जहां बुधवार की शाम को एक 11 वर्षीय बच्चे की पड़ोसी ने गला दबाकर हत्या कर दी। घायल बच्चे को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesariपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 साल का मोनू पिता राकेश कुशवाहा जो निवासी दुर्गा कॉलोनी छतरपुर निवासी है, जो बुधवार की शाम के समय राजू कुशवाहा के घर मोबाइल चार्ज करने गया था। जहां पर बंदू कुशवाहा नाम का युवक हत्या करने के उद्देश्य से उसे एक कमरे में ले गया और जोर से गला दबा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने हंसिया (सब्जी काटने वाला औजार) से भी प्रहार करने का भी प्रयास किया। लेकिन तब तक लोगों ने देख लिया और बच्चे को बचाने दौड़े, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। लोगों ने बमुश्किल युवक से दरवाजे खुलवा कर बच्चे को छुड़ाया।

जहां बच्चे को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना एसआई मनोज गोयल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं देर रात तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच और अग्रिम कार्यवाही कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News