छतरपुर में 5 साल की बच्ची से रेप, चॉकलेट का लालच देकर साथ ले गया आरोपी, परिजनों ने पकड़ा
Saturday, Feb 08, 2025-11:05 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_03_344961640plxhi.jpg)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक दिल दहला देने वाली ख़ौफ़नाक घटना सामने आई है, जिसमें गांव के एक युवक ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया है, जिससे घबराई हुई मासूम बच्ची ने घटना परिजनों को बताई है। पीड़ित परिजनों ने गुरुवार को थाना हरपालपुर पुलिस में शिकायत दर्ज की है। गांव के ही रहने वाले युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाया है।
●यह है पूरा माममला..
जानकारी के मुताबिक बच्ची गांव के बच्चों के साथ कन्या खाने के लिये गई थी। आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर कमरे में ले जाकर कुंदी बन्द कर लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जब परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की तो एक बच्चे ने बताया कि एक युवक उसे कमरे में ले गया है, जब परिजन पहुँचे तो बच्ची के साथ दुष्कर्म करते युवक को पकड़ लिया। बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की आपबीती अपनी दादी और माँ को सुनाई, इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाना हरपालपुर ले आए जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
●देर शाम पहुंची महिला टीआई ने मामला किया दर्ज..
टीआई पुष्पक शर्मा ने घटना की सूचना एसपी अगम जैन को दी इसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक मोहिनी शर्मा ने बच्ची और परिजनों के कथनों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।