बिना तलाक के ही कर ली दूसरी शादी, पत्नी के सवाल पर तीन बार तलाक बोलकर खत्म कर दिया रिश्ता...

Wednesday, Aug 14, 2024-02:04 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक महिला पहुंची और बताया कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। पता चलने पर जब महिला अपनी ससुराल में गई, तो पति ने उसके परिवार और अपने परिवार के सदस्यों के बीच में तीन बार तलाक बोलकर उससे पल्ला झाड़ लिया। एक महीने से यह महिला पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रही है। महिला का कहना है कि उसकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है। ग्वालियर एसपी ने पीड़ित महिला को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश के साथ भेजा है। दरअसल मुबीना और सुल्तान खान की शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही मुबीना को दहेज के लिए उसके ससुराल के लोग परेशान कर रहे थे।

 इसके बाद महिला मायके में रहने लगी। इस बीच उसे एक बच्चा भी हुआ जो बीमारी के चलते चल बसा।उधर मुबीना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया यह प्रकरण अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच जब मुबीना को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है तो वह 9 जुलाई को अपनी ससुराल पान पत्ते की गोठ पहुंची। जहां सुल्तान खान और उसकी पत्नी दिखाई दी। जब मुबीना ने कहा कि उसे तलाक लिए बिना वह दूसरी शादी कैसे कर सकता है। 

PunjabKesari
इस पर सुल्तान खान ने उसे मौके पर ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर अपने परिवार के सदस्यों के सामने चलता कर दिया। मुबीना खान ने इसकी शिकायत महिला थाने में की लेकिन महिला थाने में कोई कार्रवाई नहीं की। महिला मंगलवार को सपा की जनसुनवाई में पहुंची और मदद की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला को महिला थाने भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News