BJP नेता पर मामला दर्ज, पहुंचे पुलिस हिरासत में, अपर कलेक्टर के ऑफिस में घुसकर की थी अभद्रता

8/4/2021 7:12:35 PM

बुरहानपुर (समीर महाजन): बुरहानपुर में अपर कलेक्टर से अभद्रता पर तीन युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज हुआ है। दरअसल पहले सामाजिक कार्यकर्ता फिर शिवसेना सदस्य और अब भाजपा युवा नेता की भूमिका निभा रहे भूषण पाठक को लालबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह मामला अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी की शिकायत पर दर्ज हुआ है।



मामला यह है कि भूषण पाठक और अन्य दो युवक अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी के कक्ष में किसी व्यक्ति की निजी शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिस पर अपर कलेक्टर के द्वारा शिकायत के संबंध में साक्ष्य की मांग की गई। तो भाजपा नेता ने अपर कलेक्टर पर यह आरोप लगाया कि आप उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं जिसकी हम शिकायत लेकर आए हैं। इस बात पर मामला गर्माने के साथ ही अपर कलेक्टर ने अपने सुरक्षाकर्मी से भूषण पाठक और अन्य दो युवाओं को पकड़ लालबाग पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया को जानकारी में बताया कि भूषण पाठक और अन्य दो युवक किसी व्यक्ति की निजी शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे। जिसके संबंध में अपर कलेक्टर के द्वारा साक्ष्य की मांग की गई। जिस पर तीनों युवकों के द्वारा कार्रवाई करने का दबाव बनाकर कहा गया, कि वह उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं जिसकी वह शिकायत लेकर आए हैं। इसके साथ ही तीनों युवक अभद्रता कर शोर मचाने लगे जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। वहीं भूषण पाठक का कहना है कि उस के द्वारा अपर कलेक्टर के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है। वह ई-गवर्नेंस अधिकारी की शिकायत लेकर अपर कलेक्टर के पास गए थे। जहां अपर कलेक्टर ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं होगी। शिकायत वापस ले लो। मेरे द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई है। यहां आपको बता दें कि भूषण पाठक के द्वारा ग्राम बिरोदा के अनेक मामलों को लेकर पहले भी अनेक शिकायतें की गई है तथा ग्राम बिरोदा सरपंच पर जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत पर लोकायुक्त से भी कार्रवाई करा कर भ्रष्टाचार मामले में उन्हें गिरफ्तार भी कराया जा चुका है। अपर कलेक्टर सोलंकी की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari