Index Medical College: छात्र को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप दो छात्र समेत डीन के खिलाफ मामला दर्ज

4/3/2022 12:05:38 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical College Indore) के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के आरोप पर सबूतों के आधार पर पुलिस ने मृतक छात्र चेतन पाटीदार के सीनियर छात्र सुरेन्द्र सिंह हाड़ा, रोमिल भदौरिया (accused Romil Bhadauria) के अलावा कॉलेज के डीन डॉ. जीएस पटेल (Dean Dr. GS Patel) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों सीनियर छात्र को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं उनके मोबाइल की डिटेंल भी खंगाली जा रही है।

आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा: पुलिस 

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे (Rural SP Bhagwat Singh Birde) ने बताया कि पुलिस ने कॉलेज से डीन से पूछताछ भी की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग लेने के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को भी शुरूआती तौर पर रैगिंग से जुड़ा मामला नजर आ रहा है। लिहाजा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा छात्र ने होस्टल छोड़ने का आवेदन भी दिया था। जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बारे में भी डीन से पूछताछ की गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh