किस्सा कुर्सी का, बात ''सिंगरौली'' विधानसभा सीट की...

10/23/2018 12:58:01 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी हैं। 28 नंवबर को होने वाले चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी किस्मत आजमाने पूरे दम-खम से तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राहुल गांधी भी एक के बाद जनसभाओं व रोड शो के जरिए संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। 

अगर बात करें प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली की तो यह एनटीपीसी, एनसीएल और कोयले के खनन के लिए प्रशिध्द है, इस विधानसभा में अधिकांशतः बीजेपी का ही शासन रहा है वैसे तो सिंगरौली में हमेशा मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी के बीच रहा है लेकिन, 2003 में हुए विधानसभा में यहां पर समाजवादी पार्टी के बी.पी वर्मा ने भाजपा के राम चरित्र को 5,593 मतों से हराया था।

2008 में सिंगरौली की राजनीतिक स्थिती...
अगर बात करें 2008 के विधानसभा चुनावों की तो बीजेपी के रामलल्लू वैश्य ने कांग्रेस के राम अशोक शर्मा को हराकर पहली बार यहां से विधायक बने थे। वे ज्यादा समय जनता के बीच ही गुजारते हैं, यहीं कारण है कि, लोगो ने दूसरी बार भी उन्हें जिताया। लेकिन क्षेत्र का विकास उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ। बिजली, पानी और रोजगार की समस्या जस की तस बनी रही। खासकर नौजवान पीढ़ी उनके कामों से ज्यादातर नाखुश है। 

एक नजर 2008 विधानसभा चुनाव पर...
कुल वोटर- 143478   

नाम पार्टी प्राप्त मत
रामलल्लू वैश्य बीजेपी 37552
राम अशोक शर्मा कांग्रेस 14462
जगबाली प्रशाद वैश्य  बीएसपी 14186

 

2013 में सिंगरौली की राजनितिक स्थिति...
भाजपा के रामलल्लू वैश्य 2013 में भी दूसरी बार यहां से विधायक बने। हालांकि उनकी बढ़ती उम्र पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय है, बावजूद इसके क्षेत्र में उनकी सक्रियता बनी हुई  है। सिंगरौली में बसपा,सपा और आम आदमी पार्टी भी टिकट की दावेदारी कर रहीं है। जहां एक ओर कांग्रेस एंटी इंकम्बेसी का सहारा लेकर सीट पर कब्जा करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को प्रत्याशी बना दिया है जो अभी से जनसम्पर्क में जुट गई हैं। 

एक नजर 2008 विधानसभा चुनाव पर... 
2013 में कुल वोटर्स- 203039

नाम पार्टी प्राप्त मत
रामलल्लू वैश्य बीजेपी 48293
भूवनेश्वर प्रसाद सिंह कांग्रेस 37733
रेणू शाह बीएसपी 29809


प्रदेश में 28 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव होने हैं, एसे में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं, लेकिन यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा की जीत का सहरा किसके सिर पर सजेगा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar