नहीं थम रहे छुआछूत के मामले, इस बार सामने आया हैरान करने वाला किस्सा

6/30/2018 1:41:12 PM

बुन्देलखण्ड : देश 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन आज भी जातिवाद और छुआछुत खत्म नहीं हुए हैं। एक के बाद एक दलितों के साथ भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकनपुर गांव में देखने को मिला। जहां एक दलित महिला को सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने को लेकर उसकी पिटाई कर दी।

मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। हैरान कर देने वाली बात तो तब हुई जब पंचायत ने पीड़िता का पक्ष को सुने बगैर ही अपना तुगलगी फरमान सुना दिया। पंचायत ने पीड़ित परिवार को दो साल के लिए गांव से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही अब पीड़ित परिवार के लोगों को गांव के दुकानदार भी रोजमर्रा का समान देने से साफ मना कर रहे है।

वहीं, इस संबंध में टीकमगढ़ के एसडीओपी राजेश गुप्ता का कहना है पूरे मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी बल्देवगढ़ को मौके पर भेजा गया है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Prashar

This news is Prashar