राजस्थान से महाराष्ट्र तस्करी के लिए ले जा रहे थे गोवंश, जावद पुलिस ने पकड़ा ट्रक, 2 आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Feb 20, 2025-05:15 PM (IST)

जावद (सिराज खान) : जावद थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी नयागांव ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है। जिसमें क्रूरतापूर्वक गोवंश को तस्करी करके ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से गोवंश को मुक्त कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु की।

PunjabKesari

चौकी प्रभारी एस. आई. मंगल सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर अशोक लीलेण्ड ट्रक क्रमांक पी.बी.13.बीटी 8621 में अवैध रुप से 16 बेजुबान गोवंश को निर्दयतापूर्वक भरकर राजस्थान की और निम्बाहेड़ा नीमच फोरलेन हाइवे से धुलिया महाराष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा है।

उक्त गोवंश को सावरिया महावीर गौशाला नयागांव के सुपुर्द कर दिया गया है तथा आरोपी ड्राइवर चरण जीत सिंह पिता परसराम सुनार निवासी ग्राम पहिर थाना डेलो तहसील कगराना जिला लुधियाना पंजाब और उसके साथी जितेंद्र कुमार पिता भजन सिंह निवासी ग्राम खखरेन तह. जिला कपूरथला पंजाब को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News