खुले में शौच करते दो को पकड़ा, नहीं था स्पॉट फाइन तो कचरा साफ कराकर मंगवाई माफी

11/28/2019 4:49:08 PM

इंदौर: इंदौर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम की टीम ने खुले में शौच करने वालों के खिलाम मुहिम छेड़ रखी है। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति को खुले में शाैच करते पकड़ा। टीम ने उस व्यक्ति पर स्पॉट फाइन लगाया लेकिन उसके पास फाइन के पैसे नहीं थे। इस पर भी सख्ती दिखाते हुए नगर कर्मियों ने उससे कचरा उठवाकर सफाई करवाई।



जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम गुरुवार सुबह पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण करने पहुंची थी। यहां पर टीम ने हम्मल ब्रजकिशोर दिवाकर को खुले में शौच करते पकड़ा। टीम ने उस पर स्पॉट फाइन लगाया और जुर्माना भरने को कहा। इस पर हम्माल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और जुर्माने के पैसे न होना बताया। इस पर उसने कचरे के ढेर की सफाई करके जान छुड़ाई।



ऐसा ही मामला छोटी खजरानी में देखने को मिला जहां रामू नाम का एक रहवासी खाली प्लाट पर कचरा जला रहा था। टीम ने उस पर भी स्पॉट फाइन लगाया। रामू के पास भी पैसे नहीं थे तो टीम ने उससे भी जुर्माने के रूप में साफ-सफाई करवाईऔर ऐसी भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही।

meena

This news is Edited By meena