''धिक्कार दिवस'' मनाएं, लेकिन शिवराज सरकार की निष्क्रियता के लिए: नरेन्द्र सलूजा

3/9/2019 1:41:56 PM

भोपाल:  मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बीजेपी द्वारा मनाए जा रहे 'धिक्कार दिवस' को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को प्रदेश में धिक्कार दिवस की जगह आभार दिवस मनाना चाहिए। बीजेपी को कमलनाथ सरकार का आभार मानना चाहिए। जिन्होंने 76 दिनों में कांग्रेस के 83 वचनों को पूरा किया है। जनता के व्यापक हित में इस तरह के निर्णय लेने वाले वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। धिक्कार तो भाजपा को है, जो मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जनता के हित में लिए गए बड़े-बड़े फैसलों को नकार रही है'। 


 

बीजेपी सीएम के फैसलों पर खुशी जाहिर नहीं पा रही
नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि,  'ये सभी फैसले लाखों किसानों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, अनुसूचित जाति-जनजातियों, छोटे दुकानदारों, समाज के बहुसंख्यक वर्गों, गरीबों आदि को व्यापक लाभ पहुंचाने वाले हैं। पता नहीं भाजपा को इनमें क्या कमी नजर आ रही है कि वो इन फैसलों को लेकर खुशी जाहिर नहीं कर पा रही है।'


आगे कहा कि 'किसानों को दस हार्सपॉवर तक सिंचाई पंपों के बिजली के बिल अब आधे लगेंगे। युवाओं को व्यवसायिक हुनर विकसित करने सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना शुरू की है।  जिसमें सौ दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। जय किसान ऋण माफी योजना में 55 लाख किसानों का ऋण माफ किया जायेगा अभी तक 25 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है। सरकारी नौकरियों में ओबीसी का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी दस प्रतिशत आरक्षण जल्द दिया जायेगा।'

 

 

 

suman

This news is suman