शौर्य के वो 21 मिनट और 400 नापाकियों का खात्मा, कटनी में मनाया बदले का जश्न

2/28/2019 12:10:33 PM

कटनी: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारे जबाब को लेकर वैसे तो पूरे देश मे जश्न का माहौल है लेकिन कटनी जिले में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सेना की शहादत और वीरता को सलाम किया गया। साथ ही आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। देर रात चले इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हुए।



जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सेना के 45 जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश मे गुस्से का माहौल निर्मित था , लेकिन मंगलवार के तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर की गई कार्रावाई की खबर आते ही देशवासियों के दिल मे कुछ ठंडक पहुंची है। जिसको लेकर देश में जश्न का माहौल निर्मित हो गया। ऐसे में भाजपा पार्टी द्वारा  इस दिन को कमल दिवस के रूप में मनाया।



जिसका आयोजन सुभाष चौक में जिला भाजपा और प्रदेश के पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश पांडे भी शामिल हुए।प्रदेशाध्यक्ष ने उपस्तिथ जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलवामा की घटना के बाद पूरे देश मे आक्रोश का माहौल था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया। ये काम सिर्फ 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री कर सकता है।

 

 

 

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR