PFI या जो भी संगठन देश विरोधी गतिविधि करेगा उसे केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी- कैलाश विजयवर्गीय
Saturday, Sep 24, 2022-03:48 PM (IST)

झाबुआ (जावेद खान): BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झाबुआ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई या और भी ऐसा कोई संगठन हो तो देश विरोधी गतिविधियां करेगा उसे केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। क्या मध्य प्रदेश में शिवराज की जगह कोई और मुख्यमंत्री बनेगा इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज बेहतर काम कर रहे हैं। अगला चुनाव भी शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। विजयवर्गीय झाबुआ में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।
गुलाम नबी आजाद माफी मांगे दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा उन्होंने कह दिग्विजय सिंह को प्रदेश की जनता ने अभी माफ नहीं किया है तो और किसी के लिए क्यों बोल रहे हैं? जहां तक गुलाम नबी आजाद का सवाल है जम्मू कश्मीर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आजाद के साथ सहानभूति है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा पदयात्रा के भरोसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के दावे को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को कल्पना के साथ सपने देखना चाहिए। सपने देखना अच्छी बात है। कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है।