PFI या जो भी संगठन देश विरोधी गतिविधि करेगा उसे केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी- कैलाश विजयवर्गीय

Saturday, Sep 24, 2022-03:48 PM (IST)

झाबुआ (जावेद खान): BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झाबुआ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई या और भी ऐसा कोई संगठन हो तो देश विरोधी गतिविधियां करेगा उसे केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। क्या मध्य प्रदेश में शिवराज की जगह कोई और मुख्यमंत्री बनेगा इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज बेहतर काम कर रहे हैं। अगला चुनाव भी शिवराज के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। विजयवर्गीय झाबुआ में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

PunjabKesari

गुलाम नबी आजाद माफी मांगे दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा उन्होंने कह दिग्विजय सिंह को प्रदेश की जनता ने अभी माफ नहीं किया है तो और किसी के लिए क्यों बोल रहे हैं? जहां तक गुलाम नबी आजाद का सवाल है जम्मू कश्मीर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आजाद के साथ सहानभूति है।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा पदयात्रा के भरोसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के दावे को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को कल्पना के साथ सपने देखना चाहिए। सपने देखना अच्छी बात है। कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News